Char Dham Yatra 2022: 6 MAY से खुलेंगे बदरीनाथ-केदारनाथ धाम के कपाट, जानिए चारधाम यात्रा 2022 का पूरा कार्यक्रम

01 May, 2022
Deepa Rawat
Share on :

उत्तराखंड :

उत्तराखंड चार धाम /श्री बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा 2022
कपाट खुलने हेतु देव डोलियों का धामों के लिए प्रस्थान कार्यक्रम

(1) केदारनाथ धाम

• कपाट खुलने की तिथि
6 मई शुक्रवार
समय प्रात: 6.25

भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली के प्रस्थान का कार्यक्रम

•भैरव पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में शायंकाल 1 मई रविवार
• भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान‌ शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से
2 मई सोमवार प्रात: 9 बजे।

• 2 मई प्रथम पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रवास
• 3 मई मंगलवार गुप्तकाशी से 8 बजे प्रात: फाटा प्रस्थान एवं प्रवास।

• 4 मई बुधवार फाटा से प्रात: 8 बजे गौरामाई मंदिर गौरीकुंड प्रस्थान एवं प्रवास

• 5 मई बृहस्पतिवार गौरीकुंड से प्रात: 6 बजे भगवान की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम प्रस्थान।

• 6 मई शुक्रवार प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।

(2) बदरीनाथ धाम

•कपाट खुलने की तिथि
8 मई रविवार
समय : 6 बजकर 15 मिनट

• बदरीविशाल
देवडोली प्रस्थान कार्यक्रम

• 6 मई शुक्रवार प्रात:9 बजे श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी सहित तेल कलश गाडू घड़ा के साथ श्री बदरीनाथ धाम के रावल जी, मंदिर समिति के आचार्य एवं डिमरी पंचायत के प्रतिनिधियों का योगध्यान बदरी प्रस्थान एवं प्रवास।

• 7 मई शनिवार प्रात: योग बदरी पांडुकेश्वर से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, रावल जी सहित देवताओं के खजांची कुबेर जी एवं भगवान के सखा उद्धव जी, तेल कलश गाडू घड़ा पांडुकेश्वर से प्रात: 9 बजे बदरीनाथ धाम को प्रस्थान ।

• 8 मई प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर शीतकाल हेतु श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

(3) गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि

गंगोत्री धाम 3 मई मंगलवार दोपहर 11.15 बजे पूर्वाह्न

(4) यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई मंगलवार अपराह्न दिन
12.15 बजे।

• पवित्र गुरूद्वारा हेमकुंड साहिब जी एवं लोकपाल तीर्थ के कपाट रविवार 22 मई को खुलेंगे।

News
More stories
International Labour Day 2022: आखिर क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस