प्रयागराज। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस आज पूरे देश में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इसी कड़ी में सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सात्विक ने दिव्यांग बच्चो के साथ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। आज़ादी के इस पर्व पर छोटे छोटे दिव्यांग बच्चो ने देशभक्ति गीतों, फैंसी ड्रेस और समूह नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को मन मोह लिया। इनमें वंदे मातरम.., देश रंगीला.., ए देश मेरे.., जैसे गीतों पर जाबाज सैनिकों के बलिदान और राष्ट्र प्रेम को दर्शाया।
दिव्यांग बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर वहां उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर सात्विक संस्था ने बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय श्रीवास्तव उप निदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग एवं अशोक गौतम जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी के हाथो से उपहार पाकर बच्चें बहुत खुश हुए। कार्यक्रम का संचालन बचपन डे केयर सेंटर के कॉर्डिनेटर चंद्र भान दिवेदी ने किया। इस दौरान सात्विक संस्था के पदाधिकारी शगुफ्ता असकारी, जय नारायण तिवारी और बचपन डे केयर सेंटर के बच्चें उनके अभिभावक और टीचर्स मौजूद रहे।
Tags : #स्वतंत्रतादिवस #दिव्यांगबच्चे #सात्विकसंस्था #प्रयागराज #देशभक्ति #सांस्कृतिककार्यक्रम #समावेशीशिक्षा #दिव्यांगसशक्तिकरण