पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक का मामला, जांच में दोषी पाए गए तत्कालीन SP सस्पेंड

25 Nov, 2023
Head office
Share on :

PM Modi Security Lapse : पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की चूक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी ने जांच रिपोर्ट में तत्कालीन फिरोजपुर एसपी गुरबिंदर सिंह सांगा की ड्यूटी में लापरवाही सामने आने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया है। पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में डीजीपी ने जांच करवाई थी। पिछले साल जनवरी में पीएम मोदी के दौरे में सुरक्षा की चूक सामने आई थी। पंजाब के डीजीपी ने पिछले महीने की 18 तारीख को रिपोर्ट दी गई थी। इसके बाद अब तत्कालीन एसपी रहे गुरबिंदर सिंह को सस्पेंड किया गया है।

सड़क मार्ग से जा रहे थे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी पिछले साल 5 जनवरी 2022 को बठिंडा से बाय रोड़ फिरोजपुर जा रहे थे। रास्ते में किसानों ने ट्रैक्टर खड़े कर हाइवे बंद कर दिया। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला 20 मिनट तक फिरोजपुर में प्यारे आणा फ्लाईओवर पर रुका रहा। इसके बाद जब रास्ता नहीं खुला तो पीएम मोदी के काफिले को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद पीएम मोदी बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पहुंचे थे। तब उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना, मैं जिंदा लौट आया हूं। उस समय गुरबिंदर सिंह फिरोजपुर एसपी (ऑपरेशन) के पद तैनात थे। इसके बाद उनका तबादला बठिंडा कर दिया गया था।

News
More stories
विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारतीय विधि संस्थान के सहयोग से, कल संविधान दिवस मनाएगा