कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केरल के वायनाड में पार्टी के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के मामले में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को समाचार चैनल के संपादकों ने तोड़-मरोड़ कर उदयपुर में हुई घटना से जोड़ दिया.
नई दिल्ली: ज़ी न्यूज़ के एंकर, रोहित रंजन को मंगलवार यानि 5 जुलाई को नोएडा में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह कार्रवाई चैनल पर तब हुई है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भ्रामक वीडियो चलाई है. जब इस विडियो का फैक्ट लोगों के सामने आया तो लोगों ने इसकी काफी आलोचना की थी. इसके बाद वीडियो को चैनल पर चलाने के लिए माफी भी मांगी थी. इस वीडियो को प्रसारित करने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने एंकर को गिरफ्तार करने की कोशिश की और नोएडा पुलिस तभी उस मामले में कूद पड़ती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, जब छत्तीसगढ़ पुलिस एंकर के घर पहुंची तो उन्होंने यूपी पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की गिरफ्तारी से बचाते हुए एंकर को नोएडा पुलिस अपने साथ ले गई.
राहुल गाँधी का मूल विडियो…
राहुल गांधी ने अपन लोकसभा क्षेत्र केरल के वायनाड में उनके कार्यालय पर हमला करने वाले युवकों पर बयान दिया था, जिसे एंकर रोहित रंजन ने कथित तौर पर राहुल गाँधी के बयान को उदयपुर दर्जी के हत्यारों से जोड़ दिया था. इसके बाद एंकर के खिलाफ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मामला दर्ज कर दिया गया. वीडियो को राज्यवर्धन राठौर जैसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी शेयर किया था, अब बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है.

और यह भी पढ़ें- घायल को देख राहुल गांधी ने रुकवाया काफिला, काफिले में शामिल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने में की मदद
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में फेक न्यूज फैलाने को लेकर एंकर और चैनल के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस के वायनाड ऑफिस पर हुए हमले को लेकर बयान दिया था. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि भाजपा और आरएसएस की वजह से आज देश में नफरत का माहौल बन गया है. इसमें उन बच्चों की कोई गलती नहीं है, जिन्होंने ऐसा काम किया. उन बच्चों को खुद नहीं पता कि इसके परिणाम कितने घातक हो सकते हैं. इसमें उनकी कोई गलती नहीं, हमें उन्हें माफ कर देना चाहिए.

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए लिखा है कि देश की बर्बादी के लिए जिम्मेदार मोदी मीडिया के खिलाफ ये लड़ाई का ऐलान है. शनिवार को नोएडा सेक्टर 16-ए में स्थित फिल्म सिटी में जी न्यूज के दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेता ओमवीर यादव के नेतृत्व में पार्टी के कई बड़े नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन स्थल पर पहुंची पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 19 लोगों को हिरासत में ले लिया.
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केरल के वायनाड में पार्टी के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के मामले में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को समाचार चैनल के संपादकों ने तोड़-मरोड़ कर उदयपुर में हुई घटना से जोड़ दिया.
Edited By: Deshhit News