दिल्ली में कार डिवाइडर से टकराकर आग में घिरी, चालक बाल-बाल बचा

23 May, 2024
Head office
Share on :

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार नेशनल हाईवे 44 पर खामपुर भारत पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया।

जानकारी के अनुसार, नरेला से मुकरबा चौक की तरफ जा रही कार सुबह करीब 8 बजे हाईवे पर पहुंची थी। तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग लगते देख तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।

गनीमत रही कि हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। वह टक्कर के बाद खुद ही कार से बाहर निकल आया था।

दमकल विभाग की टीम ने मौके से कार का मलबा हटाकर यातायात को बहाल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
इटावा: नहर में डूबे बच्चे का शव 15 घंटे बाद मिला, एसएसआई राजवीर सिंह ने कूदकर बचाया