जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 1 जून से 14 जून तक हर दो दिन में खुलेगी बुकिंग वेबसाइट, मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए बदलाव

06 May, 2024
Head office
Share on :

नैनीताल, 6 मई 2024: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में रात्रि प्रवास के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए बुकिंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 1 जून से 14 जून तक हर दो दिन में बुकिंग वेबसाइट खुलेगी।

यह बदलाव मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

पहले:

  • बुकिंग वेबसाइट 45 दिन पहले खुलती थी।
  • पर्यटक अगले 45 दिनों के लिए रात्रि प्रवास की अग्रिम बुकिंग कर सकते थे।

अब:

  • मानसून में बारिश के कारण पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात्रि प्रवास स्थगित करना पड़ सकता है।
  • इसलिए हर दो दिन में बुकिंग खोलने से विभाग पर्यटकों की संख्या को नियंत्रित कर सकेगा और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेगा।

बुकिंग की तारीखें:

तारीखबुकिंग कब तक
30 मई1 जून से 2 जून
1 जून3 जून से 4 जून
3 जून5 जून से 6 जून
5 जून7 जून से 8 जून
7 जून9 जून से 10 जून
9 जून11 जून से 12 जून
11 जून13 जून से 14 जून

अन्य महत्वपूर्ण बातें:

  • मानसून के कारण 14 जून से पार्क और शुष्क पर्यटन क्षेत्र में रात्रि विश्राम बंद हो जाएगा।
  • पर्यटक वेबसाइट पर अपडेटेड जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Deepa Rawat

News
More stories
केदारनाथ में गर्भगृह से बाहर लाई गई बाबा केदार की डोली