करीना कपूर खान ( kareena kapoor khan) अपनी ओटीटी (OTT ) डेब्यू फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं। अभिनेत्री ने ott डेब्यू में आने को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दी वहीं फिल्ममेकर सुजॉयघोष की क्राइम थ्रिलर फिल्म से धमाकेदारडेब्यू करेगीं बतया जा रहा है की फिल्म (Netflix) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
फैन्स करीना को एक्शन मूवी में देखने को काफी (axcited )उत्साहित हैं I फिल्म को लेकर करीना ने अपने (instagram ) पर एक (video share ) वीडियो शेयरकिया जो काफी viral हो रहा है इस वीडियो में करीना फिल्म को लेकर बात कर रही है

करीना कपूर ओटीटी डेब्यू कब करेंगी
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिककरीना करीना कपूर के बर्थडे यानि 22 सितंबर के आसापस नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी I हालांकि करीना कपूर ने अपने ओटीटी प्रोजेक्ट का नाम नहीं बतया वहीं करीना के साथ फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा जैसे स्टार्स भ नजर आ सकते हैं I

BOLLYWOOD :में करीना कपूर को कितने साल हुहे आइए जानते है उनके बारे में
करीना कपूर ने अभिनय की शुरुआत साल 2000 में आई पहली फिल्म रिफ्यूजी से की थी , करीना ने कभी खुशी कभी गम, जब वी मेट,बजरंगी भाईजान, गुड न्यूज, 3 इडियट्स, बॉडीगार्ड और सिंघम रिटर्न्स जैसी ढेर सारी फिल्मों में काम किया है, करीना कपूर ने इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा का सफर पूरा कर लिया है।