गांजा फूंकों और कमा लो 88 लाख रुपये, यह कंपनी दे रही है बड़ा मौका।

16 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: एक जर्मनी कंपनी ने गांजा फूंकने की अजीबो- गरीब नौकरी निकाली है। जॉब के लिए कंपनी 88 लाख सलाना सैलरी पैकेज देगी। दरअसल, इस कंपनी को प्रोफेशलन स्मोकर्स की आवश्यकता है। कैंडिडेट को सूंघ कर गांजा की क्वालिटी परखनी होगी।

ये भी पढ़े: टीवी डिबेट के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास परमहंस ने की हाथापाई।

Bharat24-News Channel:::

बता दें, ये कंपनी दवा के तौर पर भांग बेचती है, जिसके लिए कंपनी में कानूनी मान्यता है। हालांकि, जॉब अप्लाई करने वाला शख्स को कैनबिस पेंशेंट होना जरुरी है। इसके अलावा उसे कंपनी में कानूनी तौर पर गांजा पीने का लाइसेंस भी होना चाहिए।

पेट्रोल पंपों पर होगी गांजा की बिक्री, जानें कहां शुरू हो रही ये स्कीम? -  marijuana and cannabis will be sold at petrol pumps weed sale is legal here  tstf - AajTak

फिलहाल, इस जॉब के लिए बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। कंपनी को ढेर सारी सीबी मिली है। जर्मनी में गांजा को कानूनी मान्यता है लेकिन अधिक मात्रा में रखने पर सजा हो सकती है।

88 Lakh SalaryCompanydeshhit newsganjagermany

Edit By Deshhit News

News
More stories
टीवी डिबेट के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास परमहंस ने की हाथापाई।
%d bloggers like this: