रूड़की में संत निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर: मानवता की सेवा में आगे आए श्रद्धालु

12 Aug, 2024
Head office
Share on :

रूड़की में संत निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर: 161 यूनिट रक्त एकत्रित

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से हुआ आयोजन, युवती मिश्र ने किया सम्मानित

रूड़की में संत निरंकारी मिशन ने मानवता की सेवा के लिए एक सराहनीय पहल की है। मिशन के ब्रांच रुड़की में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और निरंकारी राजपिता रमित जी के आशीर्वाद से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मिशन के भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया।

(2) बाइट : सुनील सिंह

11 अगस्त को आयोजित इस शिविर में कुल 250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 161 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान के इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए 10 अगस्त को एक जागरूकता रैली भी निकाली गई थी।

रक्तदान शिविर में युक्ता मिश्र, एएसडीएम रूडकी ने भी शिरकत की और सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे अमूल्य दान है और मानवता की भलाई के लिए हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।

हैशटैग: #रक्तदान #संतनिरंकारीमिशन #रूड़की #मानवसेवा

रिपोर्ट : सीमा कश्यप

News
More stories
दिल्ली में बारिश का कहर: डीडीए पार्क में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल