यूपी, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीती भाजपा, वही पंजाब में चला झाड़ू का जादू

11 Mar, 2022
Sachin
Share on :

पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों में भाजपा को मिली जीत और पंजाब में आप ने लहराया परचम

नई दिल्ली: यूपी का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण था क्योंकि ये चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव की ओर भी देखा जा रहा था ये सही बात है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी से काफी अच्छी सीटें मिली थी और इस बार के विधानसभा चुनाव में ये साफ़ देखा जा रहा था कि यूपी किस ओर जाता है भाजपा ने दूसरी बार चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया. यूपी में भाजपा गठबंधन को प्रचंड बहुत के साथ 273 सीटों पर जीत मिली है ये पिछले बार के विधानसभा के चुनाव से लगभग 53 सीट कम है लेकिन दूसरी बार चुन कर आना ये बहुत बड़ी बात है वही विपक्ष में रही सबसे बड़ी पार्टी के रूप में समाजवादी पार्टी गठबंधन को 124 सीट मिली, बीएसपी को एक सीट ही मिली और कांग्रेस ने 2 सीट पर जीत दर्ज की है.

यूपी चुनाव का सीटों का ग्राफ

और यह भी पढ़े- पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद केजरीवाल ने कहा- “अब पूरे देश में आएगा इन्कलाब”

वही गोवा में भी भाजपा 20 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर आई है गोवा में भाजपा एक बार अपना कार्यकाल पूरा कर चुकी है और दूसरी बार सरकार में आने से सिर्फ एक सीट ही दूर है 2 सीट जीतने वाली महाराष्ट्रवादी गोमांतक (एमजीपी) ने भाजपा को अपना समर्थन भी दे दिया है वही कांग्रेस को 11 सीटें मिली हैं, आप जो सत्ता में आने का दावा ठोक रही थी उसको 2 सीट मिली है, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी ने 1-1 सीट जीती और 3 सीट निर्दलीयों ने जीती.

गोवा में मिली भाजपा को जीत

60 सीटों वाले विधानसभा मणिपुर में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला, भाजपा को मणिपुर विधानसभा चुनाव में 32 आई और वह सत्ता में दुबारा वापसी करेगी, इसके आलावा राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी को चुनाव में करारी हार मिलने के साथ उसे मात्र 5 सीट मिली है वहीं, मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने 6 सीटों पर कब्ज़ा जमाया और इसके अलावा, नागा पीपुल्स फ्रंट को पांच सीटों पर जीत मिली है, जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 7 सीटों पर बाजी मारी है। साथ ही कुकी पीपुल्स एलायंस को 2, और अन्य ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है।  

मणिपुर में पूर्ण बहुमत से लौटी भाजपा सत्ता में

उत्तराखंड में 70 सीटों वाली विधानसभा में से भाजपा को 47 सीट मिली और वह पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी लौटी है इसके आलावा कांग्रेस को 19 सीट मिली जो इस बार सोच रही थी की वह सत्ता में लौटेगी लेकिन भाजपा ने इस सपने पर पानी फेर दिया है वह 2002 के बाद दुबारा सत्ता में वापसी करेगी और अन्य को 4 सीट ही मिली है.

उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से लौटी भाजपा सत्ता में

अंत में पंजाब को देखें तो आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करते हुए एक प्रचंड बहुमत हासिल किया है आम आदमी पार्टी जहाँ प्रचंड बहुमत से जीती है वही वह दूसरी ओर राष्ट्रीय पार्टी बनने के और करीब आ गई है अब विपक्ष में आप गैर-कांग्रेस पार्टी बनने की  होड़ में लग गई है अगर पंजाब विधानसभा की 117 सीटों की तरफ देखें तो आम आदमी पार्टी को 92 सीट मिली, कांग्रेस जो इससे पहले सत्ता में रही उसको 18 सीट ही मिली, अकाली दल को 3 सीट मिली और भाजपा को 2 सीट पर ही संतुष्ट होना पड़ा.

पंजाब चुनाव में पार्टियों को मिली सीट का ग्राफ
News
More stories
शराब तस्करी के लिए दिल्ली पुलिस के स्टिकर वाली गाडी का इस्तेमाल करता शख्स गिरफ्तार