माना जा रहा है कि हार्दिक ने बीते हफ्ते भाजपा की टिकट पर गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए थे. गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने 18 मई को ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ-साथ प्राथमिक सदस्य के रूप में भी इस्तीफा दे दिया था.
नई दिल्ली: गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पटेल दो जून को भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने हाल ही में कांग्रेस से मतभेद होने कारण इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक के भाजपा में जाने की अटकलें तब तेज हो गई जब उन्होंने सावरकर की जयंती पर उनको बधाई दी थी.
माना जा रहा है कि हार्दिक ने बीते हफ्ते भाजपा की टिकट पर गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए थे. गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने 18 मई को ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ-साथ प्राथमिक सदस्य के रूप में भी इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि, मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी. मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक और स्वतंत्र रूप से कार्य कर पाऊंगा.
हार्दिक के माध्यम से पाटीदारों को लुभाने में मिलेगी मदद
कहा जा रहा है कि हार्दिक पटेल के साथ आने से 15,000 अन्य लोग भी भाजपा में शामिल होंगे. हार्दिक का भाजपा में शामिल होना पाटीदार का गुजरात की राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है. गुजरात में 2015 में हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन का हार्दिक पटेल प्रमुख चेहरा रहे थे. कांग्रेस में उनकी एंट्री के बाद पार्टी मान रही थी कि उसे पाटीदार समाज का समर्थन मिलेगा, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन के बाद भी वह सत्ता से दूर रह गए थें.
और यह भी पढ़ें- शिमला में पीएम नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से हुआ स्वागत, गूंज रहे मोदी-मोदी के नारे, कार्ट रोड पर जाम, खुले आधे बाजार
चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका
अब उनके भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस के लिए चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. वह पहले ही लगातार नेताओं के पलायन से जूझ रही है. हालांकि हार्दिक पटेल को लेकर भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है. उधर, पाटीदार आंदोलन के दौरान के एक मामले को लेकर हार्दिक को कोर्ट ने राहत दी थी. ऐसे में हार्दिक के चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया है। ऐसे में अब तय हो गया है कि हार्दिक पटेल बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

काफी समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे हार्दिक
हार्दिक पटेल काफी समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. हार्दिक अपनी नाराजगी की वजह कांग्रेस आलाकमान को बता चुके थे, उनका कहना है कि फिर भी उनकी ओर ध्यान नहीं दिया गया. हार्दिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कांग्रेस व कार्यकारी अध्यक्ष के पद से नाम तक हटा दिया था.
Edited By: Deshhit News