Bhumi Pednekar डेंगू के कारण अस्पताल में हुईं भर्ती, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर बताया अपना हाल

22 Nov, 2023
Head office
Share on :
Bhumi Pednekar Health Update

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के फैंस के लिए एक बेहद परेशान कर देने वाली खबर है एक्ट्रेस को डेंगू हो गया है, और वह पिछले 8 दिनों से अस्पताल में भर्ती है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सुबह सोशल मीडिया पर दी है, जिसके बाद फैंस उनके लिए काफी चिंतित नजर आ रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं, इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस को सावधान रहने के लिए सलाह दीI

Bhumi Pednekar Health Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को डेंगू हो गया। वह पिछले 8 दिनों से अस्पताल में अपना इलाज करा रही थीं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी,इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को सावधान रहने के लिए सलाह दी. बता दे बीते 8 दिनों से भूमि पेडनेकर डेंगू से पीड़ित हैं. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अब एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में बताया कि वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हैं।

भूमि पेडनेकर ने आज सुबह अस्पताल से अपनी दो तस्वीरें शेयर कर लिखा- “एक डेंगू के मच्छर ने, मुझे 8 दिन का जबरदस्त टॉर्चर दे दिया,लेकिन आज जब मैं उठी तो मुझे ‘वाऊ’ जैसा फील हुआ, इसलिए मुझे एक सेल्फी लेनी पड़ी।”दोस्तों आप लोग सावधान रहें क्योंकि इसके कारण पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार वालों के लिए काफी कठिन रहे”I

भूमि पेडनेकर ने आगे लिखा है, ‘दोस्तों, प्लीज ध्यान रखा क्योंकि पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। अपनी इम्युनिटी एकदम सही रखो। प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण हमारी इम्युनिटी भी कम हो गई है। हाल-फिलहाल में बहुत से लोगों को डेंगू हुआ है, एक बार फिर एक सूक्ष्म वायरस ने मेरी हालत खराब कर दी।’

वहीं, काम की बात करें तो भूमि पेडनेकर को हाल ही में सेक्स कॉमेडी फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग में देखा गया था, हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद वह अर्जुन कपूर के साथ लेडी किलर में नजर आईं, लेकिन यह फिल्म मभी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।

Tags : Bhumi Pednekar , Bhumi Pednekar Health Update , bollywood

News
More stories
यूपी के पूर्व डीजीपी ने बनाई राजनीतिक पार्टी, बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग