Anushka Shetty On Pan India Films: एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाकर खूब नाम कमाया. इससे पहले भी तेलुगु और तमिल दर्शकों ने उनको बहुत प्यार दिया. लेकिन बाहुबली के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग करियर में काफी कामयाबी हासिल की. अनुष्का ने इस फिल्म के जरिए साउथ के साथ-साथ नॉर्थ में भी अपनी पहचान बनाई. वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था. लेकिन अब वे तीन साल बाद बड़ें पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस तेलुगु रोमांटिक ड्रामा मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी में नजर आ रही है I

अनुष्का का फिल्मी ग्राफ कैसा रहा,
अनुष्का ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 2005 में तेलुगू फिल्म सुपर से की थी. तब से वह हर साल दो से तीन फिल्में करती हैं. हालांकि, पिछले पांच सालों में वह उतनी एक्टिव नहीं रही हैं. अनुष्का बताती हैं कि ब्रेक के बाद वो एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में थी जो सच में यूनीक हो. “हम (यूवी क्रिएशन्स) सभी घबराए हुए हैं। मुझे लगता है कि हमने एक खूबसूरत फिल्म बनाई है लेकिन दर्शकों को यह पसंद आनी चाहिए,” 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म, ‘मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी’ एक यूनीक कहानी है. इसमें अनुष्का शेट्टी शेफ अन्विता रावली शेट्टी की भूमिका में हैं.

पर्दे से गायब रहने पर अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी
पैन इंडिया फिल्मों में नजर न आने को लेकर (Anushka Shetty) अनुष्का शेट्टी ने कहा कि यह पसंद से था.’यह ऐसी चीज थी जिसकी मुझे उस समय सबसे ज्यादजरूरत थी. उस समय मुझे ऐसा करने का मन हुआ ताकि मैं अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के लिए अवेलेबल रह सकूं.’ उन्होंने आगे कहा कि वे जानती हैं कि यह पूरी तरह से अनसुना है. यह वह नहीं है जिसकी लोगों से उम्मीद की जाती है. I
Anushka Shetty Naveen Polishetty Jayasudha miss shetty mr polishetty film bollywood