बहराइच: घाघरा नदी में डूबा 16 वर्षीय बालक, 3 घंटे बाद भी नहीं मिली लाश, प्रशासन की लापरवाही

01 Jun, 2024
Head office
Share on :

बहराइच: जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा चहलवा निवासी 16 वर्षीय धीरज पुत्र छम्मू यादव आज सुबह भैंस चराने के दौरान घाघरा नदी में डूब गया।

जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा चहलवा निवासी धीरज 16 पुत्र छम्मू यादव सुबह भैंस चराने के दौरान पैर फिसलने से घाघरा नदी में डूब गया। गांव निवासी भोला यादव ने बताया कि डूबने वाला बालक उनका भतीजा था जो उनके साथ सुबह करीब 11 बजे घाघरा नदी के किनारे भैंस चराने गया था।

इस दौरान पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर नदी में डूब गया। लोगों ने उसे बचाने के लिए छलांग लगाया पानी के तेज बहाव में वह डूब गया। बालक के डूबने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया घाघरा नदी के किनारे भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुची।

स्थानीय गोताखोरों ने काफी प्रयास किया लेकिन 3 घंटे बीत जाने के बाद भी बालक का कुछ भी पता नही लग सका। वहीं घटना के 3 घंटे बीत जाने के बाद तक प्रशासन की ओर से कोई भी घटनास्थल पर नही पहुचा।

हैशटैग: #बहराइच #घाघरा_नदी #डूबा_बालक #प्रशासन_की_लापरवाही #तलाश_ जारी

उवेश रहमान

News
More stories
मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण।