AUS vs SL World Cup 2023:ऑस्ट्रेलिया की हुई शानदार जीत पांच विकेट से हराया श्रीलंका को आज धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैण्ड्स् के बीच होगा मुकाबला

17 Oct, 2023
Head office
Share on :
Australia vs Sri Lanka World Cup 2023 ईसीसी क्रिकेट विश्वn कप म

ईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी हार के सिलसिले को तोड़ते हुए लखनऊ में श्रीलंका को पांच विकेट से पराजित किया, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्‍पा ने चार विकेट लिए, श्रीलंका की टीम 43 ओवर तीन गेंद पर 209 रन पर ही सिमट गई।

210 रनों के अपने लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 35 ओवर 2 गेंद पर 215 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन मिशेल मार्स ने 51 गेंद पर 52 रन बनाकर आशा जगाई।

हालाँकि बाद में, बल्लेबाजी करने आए जोश इंग्लिश ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर रन जोड़ने की गति बढ़ाई। ग्‍लेन मैक्‍सवेल और मार्कस स्‍टोइनिस कुछ अच्छी बाउंड्री जड़कर रन जोड़े। एकदिवसीय विश्‍वकप में तीन मैच में ऑस्ट्रेलिया को दो अंक मिले हैं।

AUS vs SL World Cup highlights ICC WC 2023 Australia vs Sri Lanka Today Match at Ekana Stadium

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और नीदरलैंड से ऊपर आठवें स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम0 चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में पाकिस्‍तान से होगा, दक्षिण अफ्रीका आज धर्मशाला में श्रीलंका के विरूद्ध अपनी जीत के क्रम को जारी रखने की कोशिश करेगा, यह मैच आज दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा।

लाबुशेन-इंगलिश ने जीत के करीब पहुंचाया


ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में दो बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जोश इंगलिश ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. मिचेल मार्श ने 52 रन की पारी खेली। मार्शन लाबुशेन ने 40 रन बनाए और इंगलिश के साथ चौथे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया, ग्लेन मैक्सवेल 31 और मार्कस स्टोइनिस 20 रन बनाकर नाबाद रहे, डेविड वॉर्नर 11 रन बनाकर आउट हुए, स्टीव स्मिथ अपना खाता नहीं खोल पाए, श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट लिए, दुनिथ वेलालगे को एक सफलता मिली।

tags: Australia vs Sri Lanka World Cup 2023 , AUS vs SL ,Australia vs Sri Lanka World Cup

Written BY : Deepa Rawat
News
More stories
कांग्रेस ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को "लीक सेवा आयोग" कहा
%d bloggers like this: