अंधाधुंध गोलीबारी के बीच हमलावार एक बिल्डिंग की छत पर खड़ा होकर लोगों पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में साफतौर से दिखाई दे रहा है कि फायरिंग से घबराकर लोग जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग रहे हैं.
नई दिल्ली: अमेरिका के शिकागो में सोमवार यानी 4 जुलाई को हाईलैंड पार्क में स्वतंत्रता दिवस की परेड के दौरान हुई गोलाबारी में लगभग छह लोगों की मौत हो और 57 लोगों के घायल होने की ख़बर सामने आई है. इस बेहद डरावनी वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों की उम्र महज 18 से 20 साल के बीच है. अमेरिका के शिकागो शहर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा था. आजादी के जश्न के दौरान वहां ताबड़तोड़ गोलियां चलने के बाद आम लोगों की चीख-पुकार मच गई और साथ ही दर्जनभर गोलीबारी से लोगों के बीच भगदड़ मच गई.
हमलावर का विडियो आया सामने
अंधाधुंध गोलीबारी के बीच हमलावार एक बिल्डिंग की छत पर खड़ा होकर लोगों पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में साफतौर से दिखाई दे रहा है कि फायरिंग से घबराकर लोग जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग रहे हैं. वहीं एक मोटर साइकिल सवार युवक को कुछ समझ में नहीं आ रहा कि वो अचानक से हुई गोलीबारी से बचने के लिए क्या करे.
18 से 20 साल का है हमलावर
हाईलैंड पार्क के सिक्योरिटी चीफ क्रिसओ नील ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस संदिग्ध हमलावर की तलाश कर रही है. नील के मुताबिक, हमलावर लगभग 18 से 20 साल का एक युवक है. उसका रंग गोरा है और बाल लंबे हैं. वह सफेद या नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए है. घटनास्थल से पुलिस ने एक गन मिली है. पुलिस का हाईअलर्ट के बीच लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है.
लोग चिल्लायें कि कोई शूटर है..कोई शूटर है…
हाईलैंड पार्क में रहने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी डेबी ग्लिकमैन ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ परेड फ्लोट पर मौजूद थीं. उन्होंने अचानक लोगों के चीखने की आवाज सुनी. लोग बदहवास अपनी जान बचाकर भाग रहे थे. वे कह रहे थे, यहां से भागो..कोई शूटर है..कोई शूटर है… वह गोलियां बरसा रहा है. हालांकि, मैंने किसी भी घायल को नहीं देखा, लेकिन लोगों का डर दुखद था.

और यह भी पढ़ें- ज़ी न्यूज़ ने उदयपुर हत्याकांड पर राहुल गांधी के बयान को किया तरोड़-मरोड़कर पेश, अब एंकर पर हुआ केस दर्ज
हमलावर को पकड़ने के लिए FBI की मदद
एफबीआई ने शिकागो के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है. हम अभी हमलावर को पकड़ नहीं पाए हैं, लेकिन हम जल्द ही अपराधी को पकड़ लेंगे. डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंच गई है और हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस की जांच जुट गई है.

अमेरिका में आया बंदूक हिंसा रोधी कानून
आपको बताते चले कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बंदूक हिंसा रोधी बिल को मंजूरी दी थी. इस विधेयक को सत्ता और विपक्ष दोनों राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है. टेक्सास के एक स्कूल में एक बंदूकधारी शख्स ने अंधाधुंद फायरिंग की थी जिसमें 19 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत की खबर सामने आई थी. इस घटना के बाद से ही देश में हथियार खरीदने संबंधी एक कड़े कानून के लिए सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था.
Edited By: Deshhit News