लखनऊ : सभी राज्यों में स्कूल खुलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयोजित टीम 9 की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उत्तरप्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में 16 अगस्त से 50% क्षमता के साथ कक्षाओं का शुरू किया जाएगा। वहीं सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में 1 सितंबर से कक्षाओं के संचालन शुरू होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 05 अगस्त से प्रारंभ की जाए।बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी शिक्षण संस्थानों को कोरोना के कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के साथ स्कूल खोलने का आदेश दिया है। सीएम योगी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में अध्ययन अध्यापन शुरू करने से पहले सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, मास्क आदि की पूरी व्यवस्था कर ली जाए। दो गज की दूरी की अनिवार्यता के अनुरूप व्यवस्था की जाए। प्रत्येक संस्थान में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।