कांग्रेस के सभी सांसद दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी के आरोपों को लेकर आज लोकसभा स्पीकर से मिलेंगे

16 Jun, 2022
Sachin
Share on :

पूरे मामले में कांग्रेस की तरफ से वीडियो जारी कर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज की है और साथ ही आरोप लगाया गया कि पुलिस ने पार्टी मुख्य़ालय में घुसकर नेताओं के साथ बदसलूकी की है.

नई दिल्ली: दरअसल, नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राहुल गांधी को ईडी ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है इसी को लेकर कांग्रेस रोड पर विरोध-प्रदर्शन दर्ज कराया था जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ कथित रूप से बदसलुकी की थी जिससे अब कांग्रेस नेता काफी नाराज दिख रहे हैं इसी मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस के लोकसभा सांसद गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे संसद पहुंचेंगे. जहां वे 10 बजे के करीब लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात करेंगे और बुधवार को दिल्ली पुलिस द्वारा उनके साथ की गई बदसलूकी की शिकायत करेंगे.

आज कांग्रेस के नेता लोकसभा स्पीकर के ओम बिड़ला से मुलाकात करेंगे

और यह भी पढ़ें- राहुल गाँधी ED के सामने हुए पेश, स्मृति ईरानी का आरोप, गाँधी परिवार 2000 करोड़ की संपत्ति को बचाने की कोशिश कर रही है

पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

इधर, पूरे मामले में कांग्रेस की तरफ से वीडियो जारी कर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज की है और साथ ही आरोप लगाया गया कि पुलिस ने पार्टी मुख्य़ालय में घुसकर नेताओं के साथ बदसलूकी की है. घटना के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन पहुंचकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता अधिरंजन चौधरी ने कहा कि, पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर के अंदर घुसकर अत्याचार किया. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी प्रदर्शन में दिखे, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.

दिल्ली पुलिस ने पार्टी मुख्य़ालय में घुसकर नेताओं के साथ बदसलूकी की

कार्रवाई की मांग की

कांग्रेस नेता अविनाश पांडे, हरीश चौधरी, प्रणव झा और चल्ला वामशी रेड्डी द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने पार्टी मुख्यालय में प्रवेश कर नेताओं के साथ बदसलूकी की. पुलिस की तरफ से बिना उकसावे के कार्रवाई की गयी. शिकायत में लिखा गया कि हमें उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस कानून के शासन और हमारे संविधान को शर्मसार करने वाले अपराधियों के खिलाफ त्वरित और उचित कार्रवाई करेगी.

तमिलनाडु से कांग्रेस की सांसद ज्योतीमणि ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की है साथ ही कपड़े भी फाड़ दिए हैं. जो एक अमानवीय व्यवहार ये एक प्रकार से मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है. वहीं, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के साथ भी पुलिस ने मारपीट की है.

कांग्रेस ने इस घटना के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. सभी राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ता आज राजभवन का घेराव करेंगे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से लगातार तीन दिन तक पूछताछ हुई. उन्होंने ईडी अधिकारियों से आज ब्रेक मांगा था. कल फिर वे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर हाजिर होंगे.  

News
More stories
ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति पद के लिए गोपाल कृष्ण गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा, नेताओं ने किया आपस में संपर्क: सूत्र