हरिद्वार के एसएम जैन पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज के साथ कोलकाता में हुए महिला के साथ दुराचार को लेकर ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक विरोध यात्रा निकाली।
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज का कहना है कि कलकत्ता का यह बड़ा ही दुर्भाग्य है कि महिलाओं के साथ दुराचार होने पर भी वहां की सरकार मोन है। उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि संजय राज ना तो कोई सरकारी अधिकारी है और ना ही कोई डॉक्टर वह सिर्फ ममता सरकार का एक गुंडा है जिसे बचाने का प्रयास ममता सरकार के द्वारा किया जा रहा है।
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि जब भी हिंदुओं का कोई त्यौहार आता है तब तब ममता सरकार के द्वारा वहां रहने वाले हिंदुओं पर अत्याचार किया जाता चला आ रहा है उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि ममता सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।
सीमा कश्यप हरिद्वार