ईरान के दूतावास ने दावा किया है कि एनएसए डोभाल ने भरोसा दिया कि पैगम्बर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं ईरान के बयान में कहा गया है कि भारत सरकार दोषियों से इस तरह निपटेगी कि दूसरे लोगों को सबक मिलेगा.
नई दिल्ली: ईरान के विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन तीन दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं. विदेश मंत्री का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब पैंगबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. इस मामले पर अभी तक 13 इस्लामिक देश एतराज जता चुके हैं और इन 13 देशों में ईरान भी शामिल है. इस लिहाज से ईरानी विदेश मंत्री का भारत का दौरा अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की.

मुलाकात के बाद ईरान के दूतावास ने दावा किया है कि एनएसए डोभाल ने भरोसा दिया कि पैगम्बर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं ईरान के बयान में कहा गया है कि भारत सरकार दोषियों से इस तरह निपटेगी कि दूसरे लोगों को सबक मिलेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह टिप्पणी करने वाले दोषियों से निपटने में भारतीय अधिकारियों के रुख से संतुष्ट हैं.

और यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का किया उद्घाटन, बोले-भारत की जैव-अर्थव्यवस्था पिछले 8 वर्षों में 8 गुना बढ़ी
लेकिन अब मीडिया की ख़बरों के अनुसार यह भी पता चला है कि ईरान के विदेश मंत्री ने पैगंबर मोहम्मद के प्रति भारतीय लोगों और भारत सरकार के अधिकारियों के आदर की प्रशंसा भी की है. उन्होंने कहा कि भारत में विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के बीच सहिष्णुता, सह-अस्तित्व और ऐतिहासिक मित्रता है. आपको बता दें कि भाजपा नेता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की पैगंबर को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों पर खाड़ी के देशों ने आपत्ति जताई है, सबसे पहले ईरान ने ही यह मुद्दा उठाया था.
भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान में इसका जिक्र तक नहीं
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में ऐसे किसी संवाद का जिक्र नहीं है. इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की ईरानी विदेश मंत्री के साथ बैठक हुई. बैठक में दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने पर चर्चा हुई. पैगम्बर साहब पर पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर नाराजगी जताने के बावजूद अधिकतर इस्लामिक देश भारत के साथ संबधों में तनाव बढ़ाने के मूड में नहीं हैं. मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐतराज़ दर्ज कराने के बावजूद ईरान ने अपने विदेश मंत्री की भारत यात्रा को बरकरार रखा है.
इस म मुलाकात में दोनों पक्षों ने लंबे समय से चली आ रही सभ्यतागत एवं सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ करने के अलावा करोबार, सम्पर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों पर चर्चा की. जयशंकर और ईरानी विदेश मंत्री के बीच बैठक के दौरान चाबहार बंदरगाह, अफगानिस्तान, यूक्रेन एवं अन्य क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही उन्होंने कारोबार, स्वास्थ्य, लोगों के बीच सम्पर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा भी की.