AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी CAA के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट दाखिल की याचिका

16 Mar, 2024
Head office
Share on :

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि संशोधित कानून संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। यह आर्टिकल 14, 25 और 21 का उल्लंघन करता है, इसलिए जब तक सुनवाई होती है, इस कानून को लागू करने पर रोक लगा देनी चाहिए। असदुद्दीन ओवेसी सीएए को मुसलमानों के खिलाफ साजिश बताते रहे हैं। उनका कहना है कि यह कानून भेदभाव पूर्ण है।

बता दें सीएए पर रोक लगाने की मांग वाली कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। कोर्ट इन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए भी सहमत हो गया है और 19 मार्च की तारीख दी है। बता दें कि 2019 से ही करीब दो सौ याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में फाइल की जा चुकी हैं जिनपर सुनवाई पेंडिंग है। नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 में ही संसद से पास हुआ था। हालांकि इसे अब केंद्र सरकार ने लागू किया है।

News
More stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के विकास कार्यों पर बनी 'धामी जी कु रैबार' गीत एल्बम का हुआ विमोचन