सत्ता पलटने के बाद आयकर विभाग ने शरद पवार को भेजा नोटिस, NCP प्रमुख बोले- लव लेटर आया है

01 Jul, 2022
Sachin
Share on :

इनकम टैक्स के नोटिस पर शरद पवार ने तंज कसते हुए इसे एक ‘प्रेम पत्र’ (लव लेटर) बताया. उन्होंने कहा, मुझे 2004, 2009, 2014 और 2020 में दायर चुनावी हलफनामों से संबंधित आयकर विभाग से एक प्रेम पत्र आया है.

मुंबई: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार को आयकर विभाग की तरफ से नोटिस जारी हुआ है. 30 जून तक जहाँ महाराष्ट्र में एक तरफ सत्ता में परिवर्तन के ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे थे. वहीं, दूसरी ओर एनसीपी प्रमुख को आयकर विभाग का नोटिस मिला. इस बात से नाराज होकर एनसीपी प्रवक्ता महेश तपासे ने ट्वीट कर पूछा कि ये संयोग है या कुछ और?  

सत्ता पलटने के बाद आयकर विभाग ने शरद पवार को भेजा नोटिस

और यह भी पढ़ें- पंजाब विधानसभा में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित, इस योजना को सीएम मान ने बताया देश विरोधी

इनकम टैक्स के नोटिस पर शरद पवार ने तंज कसते हुए इसे एक ‘प्रेम पत्र’ (लव लेटर) बताया. उन्होंने कहा, मुझे 2004, 2009, 2014 और 2020 में दायर चुनावी हलफनामों से संबंधित आयकर विभाग से एक प्रेम पत्र आया है. हालांकि पवार ने इसके आलावा अधिक जानकारी नहीं दी. आपको बता दें कि पवार के करीबी और शिवसेना सांसद संजय राउत को भी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय से दूसरा समन मिला है और उनके शनिवार को पेश होने की उम्मीद है.

शिवसेना सांसद संजय राउत को भी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय से दूसरा समन मिला है

चुनावी हलफनामे की जानकारी मांगी

वहीं, नोटिस मिलने के बाद शरद पवार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कर ट्वीट कहा कि एजेंसियों का उपयोग राजनीतिक रूप से अलग विचार रखने वाले लोगों के लिए किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे इनकम टैक्स से भी ऐसा ही एक लव लेटर मिला है.

एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली

इससे पहले शरद पवार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि एकनाथ शिंदे की सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करते हुए भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस खुश नहीं दिख रहे थे. उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के बागी नेता शिंदे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली ये मेरे लिए बहुत अचंभित करने वाली बात मैंने ये कभी नहीं सोचा था की वह मुख्यमंत्री बनेंगे. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था कि वह सरकार का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन बाद में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पवार ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि फडणवीस ने खुशी से नंबर दो का स्थान स्वीकार नहीं किया है. उनके चेहरे के भाव ने सब कुछ बयां कर दिया.

एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद की ली शपथ

Edited By: Deshhit News

News
More stories
LPG Cylinder Price: एलपीजी के दामों में कटौती, आज से 198 रुपये घट गए हैं, चेक करें