नई दिल्ली: हनुमान जयंती के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में महिलाओं के पहनावे को लेकर एक बड़ा बयान दिया। कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान से अब देश की राजनीति गर्मा गई है। विजयवर्गीय के महिलाओं पर दिए गए इस बयान को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने औरतों का अपमान और उत्पीड़न बताया है। बता दें, विजयवर्गीय के बयान के बाद अब मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने इंदौर में कहा है, ‘हमारे वस्त्र इतने शालीन और सभ्य होने चाहिए कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर हमें देखकर किसी के भी मन में कोई दुर्भावना जन्म ना ले यदि कोई वैदिक सत्य सनातन परंपराओं का पालन नहीं कर रहा, उससे विपरीत दिशा में जाता है तो वे राक्षसी वृत्ति का द्योतक कहलाएगा।
यह कहा था कैलाश विजयवर्गीय ने

बता दें, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि ‘लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि…अपने महिलाओं को देवी बोलते हैं। उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। बिल्कुल शूर्पणखा लगती है। सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है। जरा अच्छा कपड़ा पहनो यार। बच्चों में आप संस्कार डालिए। मैं बहुत चिंतित हूं।’
महिलाओं का अपमान करना, उनका उत्पीड़न करना बीजेपी की पहचान बनता जा रहा है – कमलनाथ

कांग्रेस इसे खुलकर बीजेपी द्वारा महिला शक्ति का अपमान बता रही है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा और लिखा ‘महिलाओं का अपमान करना, उनका उत्पीड़न करना और उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करना बीजेपी की पहचान बनता जा रहा है।‘ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार द्वारा बीते समय में महिलाओं के मामलों में उठाए गए कदम के बारे में भी लिखा कि ‘जबलपुर में शराब की दुकान का विरोध कर रही बहनों के ऊपर शिवराज सरकार ने पुलिस से बर्बरता पूर्वक दमन कराया। उनके बाल पकड़कर घसीटा गया। कटनी में एक महिला का निधन होने के बाद उसका शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली और परिजनों को मृतका के गहने बेचकर एंबुलेंस की व्यवस्था करनी पड़ी। मुरैना में मुख्यमंत्री जी मंच से महिला हितैषी भाषण देते रहे और एक महिला सभा में खड़ी अपनी पीड़ा को लेकर रोती रही।’
BJP, BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya, Congress, Culture Minister of Madhya Pradesh Usha Thakur, deshhit news, Former CM of Madhya Pradesh Kamal Nath