श्री राम की नगरी अयोध्या में सुपरस्टार प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन के मौजूदगी में सरयू नदी के किनारे फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज किया गया. टीजर को पांच भाषाओँ में लांच किया गया है I
अयोध्या : दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन की मौजूदगी में फिल्म आदिपुरुष का टीजर राम की पैड़ी परिसर में लांच किया गया. इस लॉन्चिंग को लेकर पहले से ही बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई थीं. रविवार की रात अयोध्या की पवित्र सरयू नदी के किनारे एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. टीजर लॉन्चिंग के मौके पर फिल्म के निर्देशक ओमराऊत सहित टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.

राम की पैड़ी में जोरदार आतिशबाजी और भव्य समारोह के बीच 5 भाषाओं में फिल्म आदिपुरुष का टीजर लॉन्च किया गया. यहां बनी एक नहर के अंदर से फिल्म का बैनर बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया. साउथ के सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने जय श्रीराम का उद्घोष भी किया. इस कार्यक्रम में अयोध्या के कई साधु संत भी शामिल हुए थे.

इस मौके पर अभिनेता प्रभास ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इस फिल्म का टीजर अयोध्या में लॉन्च हो रहा है. भगवान श्रीराम के जीवन पर बनी इस फिल्म के जरिए हमने उस कथा को आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश की है. जिसमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिखाया जाता है. फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन ने भी जय श्रीराम का उद्घोष कर जमकर तालियां बटोरीं. लॉन्चिंग के मौके पर फिल्म कास्ट की पूरी टीम पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई. फिल्म अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन को देखने के लिए कई हजार लोग राम की पैड़ी पहुंचे थे. जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि इसका बजट एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ से भी ज्यादा है।

सीता बनीं कृति सेनन बोलीं- लकी हूं इस कथा का हिस्सा हूं
‘आदिपुरष’ में सीता का रोल निभाने वालीं कृति सेनन ने कहा, ‘बचपन से दादी नानी से ऐतिहासिक व धार्मिक रामायण की कथा सुनती रही हूं। ‘रामायण’ भी कभी टीवी पर देखा था और बड़े पर्दे पर प्रभु राम की कथा दिखेगी। मैं इसमें काम करने के लिए भाग्यशाली समझती हूं। उम्मीद है कि सभी का आशीर्वाद इस फिल्म को मिलेगा।’
