मिहीपुरवा में लेखपाल निलंबित, सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की सुनवाई

03 Aug, 2024
Head office
Share on :
डीएम मोनिका रानी ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता, लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप

बहराइच जिले के मिहीपुरवा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक बड़ा फैसला लिया गया। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में दर्जनों फरियादी अपनी समस्याओं लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने इन समस्याओं का निस्तारण किया।

हालांकि, इस दौरान एक लेखपाल के काम में अनियमितता पाई गई। जिसके चलते डीएम ने लेखपाल राजापुर गिरन्ट को निलंबित करने के आदेश दिए। लेखपाल संघ ने इस फैसले का विरोध किया है और डीएम ने बताया कि फिलहाल लेखपाल को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी की गई है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में:

  • जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला, सीडीओ राम्या आर, एसडीएम संजय कुमार और सीओ राहुल पांडे ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
  • कुल 72 मामलों में से 7 मामलों का निस्तारण किया गया।
  • लेखपालों के संघ ने निलंबन के फैसले का विरोध किया।

मौजूद रहे:

  • तहसीलदार अम्बिका चौधरी
  • खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह
  • खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह
  • जेई विवेक वर्मा
  • ग्राम विकास अधिकारी दीपक चौधरी, विजय वर्मा, शैलेश सिंह, शाहिद अली, अरविंद सोनकर
हैशटैग्स: #बहराइच #मिहीपुरवा #सम्पूर्ण_समाधान_दिवस #डीएम #लेखपाल_निलंबित #जनता_की_सुनवाई
News
More stories
सिविल लाइंस में डर का साया: बुलडोजर की आहट से बेघर होंगे सैकड़ों परिवार