नई दिल्ली के श्री सत्य सई ऑडिटोरियम में आज मंदाकिनी प्रोडक्शंस एंड एडीआर फाउंडेशन द्वारा एडिशन 0.2 मौसीकी आयोजित किया गया।
इस मौके पर बॉलीवुड सिंगर मंदाकिनी बोरा के गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वही श्रृष्टि केडिया ने अपने वोकल से और पंछी केडिया ने अपने नृत्य से दर्शकों का दिल जीता।
इस खास मौके पर मंदाकिनी प्रोडक्शंस ने देश के म्यूजिक प्रेमियों के लिए यादगार म्यूज़िकल सोलफुल शाम का आयोजन किया, जिसमें मेलोडियस, सूफियाना और बॉलीवुड सेमी-क्लासिकल नौजवान गायक और गायिकाएं अपनी कलाओं से शाम को रंगीन बनाई।
इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता आनंद साहू और चीफ जस्टिस भी मौजूद रहे, जहां विकलांगों को सम्मान राशि भी भेंट की गई।