कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए डीडीएमए ने बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के उपायों पर विचार करने के लिए आज एक अहम बैठक की. इस बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से निर्णय लिया कि सार्वजनिक जगह पर मास्क को अनिवार्य किया जाए.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. वहीं, उल्लंघन करने वालों पर अब 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. आपको बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस के केस कम आने की वजह से डीडीएमए ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी थी. लेकिन एक बार जब फिर से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं तो डीडीएमए ने परिस्थति को देखते हुए और विश्लेषकों की सलाह पर अब सार्वजानिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है.

और यह भी पढ़ें- Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने पर रुकी कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जैसी स्थिति है उसे बना कर रखें
दरअसल, दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए डीडीएमए ने बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के उपायों पर विचार करने के लिए आज एक अहम बैठक की. इस बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से निर्णय लिया कि सार्वजनिक जगह पर मास्क को अनिवार्य किया जाए. इस आदेश के बाद अब मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

दिल्ली में कोरोना वायरस के केस बढ़ने के बीच स्कूलों को बंद किया जाएगा या नहीं, इस पर दिल्ली सरकार की ओर से फैसला ले लिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डीडीएमए ने आज यानी बुधवार को एक अहम बैठक में यह फैसला लिया है कि फिलहाल स्कूल की गतिविधियों को बंद नहीं किया जाएगा. यानी दिल्ली में अभी स्कूल बंद नहीं होंगे.

दरअसल, दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों पर विचार करने के लिए आज बुलाई गई डीडीएमए की बैठक में स्कूलों को खुले रखने का फैसला तो ले लिया गया है, साथ ही दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है.
व्यापारियों ने डीडीएमए को लिखा पत्र
इधर दिल्ली के व्यापारियों ने डीडीएमए की बैठक से पहले दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) से अपील की है कि सिर्फ कोविड-19 संक्रमण दर के आधार पर ही अंकुश नहीं लगाए जाएं. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने डीडीएमए को लिखे पत्र में कहा है कि यदि जरूरत पड़े, तो सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया जा सकता है.
बीते 24 घंटे में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 600 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं ठीक होने की दर भी 7 फीसदी के ऊपर पहुंच चुकी है. माना जा रहा है कि पिछले करीब चार हफ्तों से दिल्ली में कोरोना मामलों में तेजी देखी गई है.
