ऋषिकेश : विश्व प्रसिद्ध और परमार्थ निकेतन आश्रम में महादेव की विशालकाय मूर्ति जो गंगा के बीच में स्थापित है गंगा का जलस्तर बढ़ते बढ़ते उस तक पहुंच गया है इससे पहले 2013 की आपदा में भी ऐसी ही एक मूर्ति इसी जगह से गंगा में बह गई थी और हर साल गंगा का जलस्तर जब बढ़ता है तो इस मूर्ति तक पहुंच जाता है I
महादेव की यह मूर्ति पूरे विश्व में प्रसिद्ध है क्योंकि यह गंगा के बीच में स्थापित है यहां तक पहुंचने के लिए तो पुलो का निर्माण किया है इन पुलो से होकर महादेव के दर्शन करने पड़ते हैं लेकिन गंगा का जलस्तर इस सीजन में लगातार हर साल बढ़ता रहता है इस बार भी गंगा का जलस्तर पुल तक पहुंच गया है अगर जलस्तर और बढ़ता है तो इस मूर्ति को खतरा हो सकता है