स्वामी रामदेव ने कहा कि बिहार में मतदाताओं का मामला सबको मिल बैठकर सुलझाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और वह आतंकवादियों के खात्मे तक जारी रहेगा।
स्वामी रामदेव ने कहा कि सब लोग चाहे वह किस हो चाहे कोई और सब अपने खेतों में और घरों में जड़ी बूटी लगाएं।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा की जड़ी बूटी दिवस जड़ी बूटियां को संरक्षण और संवर्धन के लिए बनाया जाता है जड़ी बूटियां हमारे जीवन को हमारे स्वास्थ्य को संवारने का काम करती है। इसलिए हमें जड़ी बूटियां अधिक से अधिक लगानी चाहिए।
स्वामी रामदेव आज जड़ी बूटी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। जड़ी बूटी दिवस पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है।
आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन के दिन लोगों ने शुभकामनाएं की और इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण द्वारा लिखी गई कई पुस्तकों का विमोचन किया गया।