अपने साथियों के साथ नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आए एक कांवड़ियां की आईडीपीएल पार्किंग के निकट शौच करते हुए संदिग्ध मौत हो गई है। पुलिस ने कावड़िया का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ दिखाई दिया है। इस आधार पर डॉक्टर मान रहे हैं कि कांवड़ियां की मौत किसी जहरीले जीव के काटने की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक आईडीपीएल पोस्ट ऑफिस वाली पार्किंग से कावड़ियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उनका एक साथी शौच के लिए गया था, जो काफी देर तक वापस नहीं आया। जब उन्होंने शौच वाले स्थान पर जाकर देखा तो उनका साथी बेहोश अवस्था में मुंह के बल पड़ा था। हिलाने पर भी कोई चेतना दिखाई नहीं दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कावड़ियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। पुलिस किसी तरह कांवड़ियां को लेकर एम्स अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कांवड़ियां को मृत घोषित कर दिया। जांच में डॉक्टरों ने बताया कि शरीर पूरा नीला पड़ा हुआ है। इस आधार पर कह सकते हैं कि किसी जहरीले जीव ने कांवरिया को काटा है। जिससे इसकी मौत हो गई है। पोस्टमार्टम में ही मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगेम कांवड़ियां की पहचान 15 वर्षीय अर्जुन सिंह निवासी जींद हरियाणा के रूप में हुई है।