डीएम और एसएसपी ने खुद संभाला मोर्चा, कांवड़ियों से व्यवस्थाओं की ली जानकारी

12 Jul, 2025
Head office
Share on :

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कांवड़ मेले के दूसरे दिन खुद मोर्चा संभाला। दोनों आलाधिकारीयों ने कांवड़ पटरी क्षेत्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कांवड़ यात्रा पर आए शिवभक्तों से सीधे वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और पूछा कि किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही है। जिसपर कांवड़ियों ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। डीएम और एसएसपी ने स्वयं भी आधारभूत सुविधाएं चैक की। दोनों अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को पूरी मुस्तैदी से तैनात रहने के दिए निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं तथा जन सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश दिए।

News
More stories
DM मयूर दीक्षित तथा SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल कर रहे कांवड़ पटरी क्षेत्र का निरीक्षण !