गुरु पूर्णिमा पर हरिद्वार में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

10 Jul, 2025
Head office
Share on :

हरिद्वार : पूर्णिमा पर हरिद्वार में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मध्यरात्रि से ही हरकी पैड़ी, सबरी द्वीप, मालवीय घाट, सप्तऋषि समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई।

गंगा में डुबकी लगाने के लिए लोग दूर-दराज़ से पहुंचे। कोई उत्तर प्रदेश से आया तो कोई राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा से। गंगा किनारे “हर-हर गंगे” और “बोल बम” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।

श्रद्धा का आलम ये रहा कि रातभर लोगों ने गंगा स्नान किया। सुबह होते-होते घाटों पर पैर रखने की जगह नहीं बची। अनुमान है कि अब तक लाखों श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

गंगा स्नान के बाद लोग गंगा जल भरकर घर ले जाते नजर आए। घाटों पर भजन-कीर्तन और आरती का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।

प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए पुलिस, जल पुलिस, होमगार्ड और सिविल डिफेंस की टीमें घाटों पर तैनात की हैं। साथ ही CCTV और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।

स्नान को लेकर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने भी सफाई, पानी और स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था की है। भक्तों में आस्था के साथ-साथ गंगा स्नान को लेकर खास उत्साह देखा गया।

रिपोर्ट : देवम मेहता, हरिद्वार।

News
More stories
यूपी के फतेहपुर के पीएचसी में ताला, रातभर प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला !!