ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर कार पर काली फिल्म लगाने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है।

03 Jul, 2025
Devanand shukla
Share on :

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर कार पर काली फिल्म लगाने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है।

आज ऋषिकेश में चंद्रभागा पुल पर पुलिस ने काली फिल्म लगी कार को चेकिंग के लिए रोका। कार चेकिंग के लिए तो रुकी लेकिन काली फिल्म उतारने को लेकर चालक ने पुलिस के साथ बहस की।

पुलिस ने भी चालक की एक न सूनी और देखते ही देखते कार के सभी शीशे पर लगी काली फिल्म को उतार फेंका। चेतावनी दी कि यदि दोबारा से शीशों पर काली फिल्म चढ़ाई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने कार का नंबर और डिटेल अपने पास नोट करके रख ली है। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि फिलहाल चालान काट चालक से जुर्माना वसूल किया गया है। पुलिस के साथ बहस करने पर चालक को फटकार भी लगाई गई है। कोतवाल ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दे कि किसी भी वाहन के शीशे पर काली फिल्म लगाना ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में आता है।

इसलिए यदि आप ऋषिकेश और आसपास के इलाके में काली फिल्म लगा वाहन लेकर आ रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि उत्तराखंड पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने में लगी है।

रिपोर्ट : ऋषिकेश,संजय शर्मा

News
More stories
सावन महीने में शुरू हो रही कावड़ यात्रा की तैयारी लोकल प्रशासन ने तेज कर दी है।