कानपुर में 15 वर्षों से सरकारी चरागाह भूमि पर कब्ज़ा करके चल रहा है Axis college..राज कुशवाहा की बड़ी मुश्किलें हो गया ये आदेश…।

30 Jun, 2025
Head office
Share on :

कानपुर [प्रांजुल मिश्रा]: जो जमीन “कभी चरागाह हुआ करती थी, अब शिक्षा के नाम पर ‘कब्जा-गाह’ बन चुकी है। कानपुर के नरवल तहसील अंतर्गत सरकारी जमीन पर बने एक इंस्टीट्यूट की कहानी है ये – जहां पढ़ाई तो नहीं पता कितनी होती है, लेकिन कब्जा बहुत गहराई से किया गया है। “कानपुर की नरवल तहसील स्थित Axis college/Institute… नाम सुनकर लगता है कोई बड़ा शैक्षिक संस्थान होगा, मगर हकीकत में ये ‘कब्जे की पाठशाला’ बन गया है।”

कानपुर के नरवल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर मोड़ स्थित एक्सिस इंस्टीट्यूट द्वारा लगभग 20 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। तहसीलदार नरवल विनीता पांडेय ने जांच के बाद इस भूमि को चरागाह के रूप में चिन्हित करते हुए कब्जा मुक्त कराने का आदेश जारी किया है।

तहसील प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

हाथीपुर ग्रामसभा की आराजी संख्या 30, 33, 34 और 35 में दर्ज यह भूमि चरागाह के रूप में राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। पिछले 15 वर्षों से इस भूमि पर एक्सिस इंस्टीट्यूट के सचिव राज कुशवाहा द्वारा कब्जा किया गया था। तहसील प्रशासन ने इस अवैध कब्जे की जांच कराई, जिसमें लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर जमीन पर अवैध निर्माण और कब्जा की पुष्टि हुई।

नोटिस जारी, कब्जा न हटाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

तहसीलदार विनीता पांडेय ने एक्सिस इंस्टीट्यूट के सचिव राज कुशवाहा को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि वे शीघ्र ही सरकारी जमीन से कब्जा हटाएं, अन्यथा प्रशासन स्वयं कार्रवाई करते हुए कब्जा हटवाएगा। साथ ही, धारा 77 के तहत न्यायालय ने इस मामले में अंतिम आदेश पारित कर दिया है और अवैध कब्जे को लेकर जुर्माना राशि का मांग पत्र भी जारी किया गया है।

तहसीलदार ने दी जानकारी

तहसीलदार ने बताया कि नियमानुसार कार्यवाही जारी है और नोटिस की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी चरागाह भूमि पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

News
More stories
मुख्यमंत्री धामी ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग अन्तरिक्ष सम्मेलन 2025 में प्रतिभाग किया।