लश्कर-हिजबुल के आतंकी ढेर, जैश का मुख्यालय भी धुआं-धुआं; जानिए उन 9 आतंकी ठिकानों के बारे में जिसे भारत ने किया ध्वस्त

07 May, 2025
Head office
Share on :

पहलगाम हमले के ठीक 15 बाद भारत ने अपना बदला ले लिया है। बीती रात करीब 1 बजकर 44 मिनट पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना के इस बदले का नाम ‘आपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) दिया गया। भारत ने बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने सहित नौ आतंकी ठिकानों पर बमबारी की। सूत्रों ने एएनआई को बताया है कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) द्वारा समर्थित लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन जैसे भारत विरोधी आतंकवादी संगठनों के सभी अड्डे इस मिसाइल अटैक में तबाह हो गए भारतीय सेना के सटीक हमले के निशाने पर मुरीदके में मरकज तैयबा (लश्कर का गढ़) और बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह (जैश का मुख्यालय) दोनों थे। सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारत विरोधी आतंकवादी नेटवर्क को चलाने वाले ये सभी 9 अड्डे पूरी तरह तबाह हो चुके हैं।
आइए जानते हैं, ये 9 आतंकी ठिकाने कौन से थे
मरकज सुभान अल्लाह बहावलपुर
मरकज तैयबा, मुरीदके
सरजाल/तेहरा कलां
महमूना जोया सेंटर, सियालकोट
मरकज अहले हदीस, बरनाला
मरकज अब्बास, कोटली
मस्कर राहील शाहिद, कोटली
मुजफ्फराबाद में शावाई नाल्लाह कैंप
मरकज सैयदना बिलालबता दें कि भारत के Operation Sindoor को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात भर ऑपरेशन सिंदूर की लगातार निगरानी कर रहे थे।

News
More stories
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार रात 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया है।