शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है को 25 साल पूरे होने वाले हैं. इस फिल्म के एक गाने का रीमिक्स बन रहा है.शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ कुछ होता है सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म को आज भी बहुत पसंद किया जाता है. बता दे इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के सैड सॉन्ग तुझे याद ना मेरी आई के रीमिक्स की करण जौहर ने अपने शोसल अकाउंट पर अनाउंसमेंट कर दी है. इसी फिल्म से करण ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था I
Tujhe Yaad Na Meri Aayee Remix: फिल्ममेकर करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को 25 साल पूरे होने वाले हैं। 16 अक्तूबर को फिल्म को 25 वर्ष पूरे हो जाएंगे, फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी नजर आई थीं. फिल्म में इनके लव ट्रायंगल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, इस फिल्म ने दुनिया को बताया कि प्यार दोस्ती है,
आज भी दर्शक इस फिल्म को उसी उत्साह के साथ देखना पसंद करते हैं। फिल्म के गाने और डायलॉग्स आज भी लोगों के दिल में बसे हैं,बी प्राक ने इस बात का भी खुलासा किया कि करण से उन्होंने इस गाने का रीमिक्स बनाने के लिए कहा था. बी प्राक ने लिखा- थैंकयू करण जौहर मेरी रिक्वेस्ट को स्वीकारने और हमपर विश्वास करने के लिए कि हम इस मैजिकल गाने के साथ न्याय कर पाएंगे. बेस्ट लिरिसिस्ट जानी आपने शानदार लिखा है.

बी प्राक ने गाया है गाना
इस गाने के रीमिक्स को बी प्राक ने गाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी थी. बी प्राक ने लिखा था- अगर आप पूरे दिल के साथ सपना देखते हैं तो वो सपना मैनिफेस्ट होने लगता है और सच हो जाता है. मैं इस बात अनाउंस करते हुए बहुत थ्रिल हूं कि मुझे शाह रुख खान सर, काजोल और रानी मुखर्जी के लिए गाना गाने का सम्मान मिला. मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी मेहनत और इस गाने को रीक्रिएट करने की कोशिश आपको पसंद आएगी. हालांकि कुछ फैंस को यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है, ऐसे में देखना दिलचसल्प होगा कि यह गाना पुराने वाले की तरह लोगों को पसंद आएगा या इसका नया वर्जन लोगों को निराश करेगा।
Tages: TujheYaadNaMeriAayi karanjohar ShahRukhKhan Kajol Ranimukharjee COMINGSOON Sonymusic Bpraak KuchKuchHotaHai 25YearsOfKKHH
Written BY : Deepa Rawat