हरिद्वार,रानीपुर विधानसभा। : विधानसभा में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत राय का जनाधार लगातार बढ़ रहा है जिससे अन्य दलों में हलचल मची हुई है उनकी लोकप्रियता से अन्य दलों के प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ रही है देशहित न्यूज़ की टीम से बात करते हुए प्रशांत राय ने कहा कि उनका मुकाबला सीधा न इंसाफी से है रानीपुर जनता के साथ छलावा हुआ है ये जनता के साथ न इंसाफी बरदास नही होगी और इसका बदला 14 फरवरी को रानीपुर विधानसभा की जनता AAP को वोट देके पूरा करेगी उनका कहना है रानीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सीट से आदेश चौहान को पार्टी द्वारा पुनः चुनाव मैदान में उतारा गया है लेकिन उनकी स्थिति डामाडोल होती नजर आ रही है प्रशांत राय उनकी मुसीबत बन रहे हैं क्योंकि शहर के सभी वर्गों में प्रशांत राय मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं उन्हें सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है उनके आगे बढ़ने से सभी दल पिछड़ रहे हैं बताया गया कि विधायक रहते हुए उन्होंने आम आदमी के हितों का ध्यान नहीं किया और केवल अपना उल्लू सीधा किया है रानीपुर की जनता पढ़ी लिखी है और इस बार बदलाव का मन बना चुकी है उनका कहना है कई लोगों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहां की रानीपुर विधानसभा बीजेपी की बपौती नहीं है इस बार वह पूरे तन मन धन से प्रशांत राय के साथ खड़े हैं और उन्हें भारी मतों से जीता कर देहरादून की विधानसभा में भेजने का काम करेंगे रानीपुर विधानसभा की जनता का वोट आगामी 14 फरवरी को प्रशांत राय के पक्ष में जाएगा ऐसा हम नहीं रानीपुर की जनता कह रही है ।

News
More stories
