देश में 43 हजार नए कोविड केस,केरल बना संक्रमण का गढ़,पढ़े पूरी खबर….

29 Jul, 2021
Head office
Share on :

भारत में पिछले एक दिन के अंदर फिर से कोरोना के नए मामले 40 हजार के पार पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 43 हजार 509 नए मामले आए हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में 38,465 मरीज ठीक हुए हैं. जो कि पिछले दिन की तुलना में थोड़े ही कम हैं। कुल नए मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी सिर्फ केरल की है, जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।  केरल में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। केरल में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के नए मामले 20,000 को पार कर गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर चार लाख के आंकड़े को पार करते हुए 4,03,840 हो गई है। देश में  कोरोना की रिकवरी दर 97.38 फीसद हो गई है।एक्टिव केसों में भी केरल का सबसे बड़ा योगदान है।ये एक तरह की चेतावनी है. तीसरी लहर की आने की आशंका है.

कोविड प्रंबधन टीम को लेकर केरल भेजी गई केंद्रीय टीम

केरल में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण शनिवार और रविवार (31 जुलाई और 1 अगस्त) को पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। केरल की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय टीम केरल भेजी जा रही है। चूंकि केरल में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए केंद्र की टीम कोविड प्रबंधन में राज्य के चल रहे प्रयासों में सहायता करेगी।

News
More stories
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने PM मोदी से की मुलाकात आपसी सहयोग पर हुई बातचीत।