इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि, मुझे जानकारी मिली है कि ओडिशा से एनडीआरएफ की टीम गांव पिहरीद-मलखरौदा गांव पहुंच गई है और बचाव अभियान विशेषज्ञ मोहंती जी की निगरानी में चल रहा है. 10 वर्षीय राहुल को बोरवेल से निकालने के लिए सामूहिक प्रयास जारी हैं.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीड गांव में शुक्रवार यानी 10 जून को एक 11 साल का बालक राहुल साहू 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. बताया जा रहा है कि वह लड़का जीवित है और उसके बचाव का कार्य जारी है. बालक को बचाने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम जुटी हुई है. बच्चे को फलों का जूस उसी बोरवोल में पहुँचाया जा रहा है और सभी लू दूँआ मांग रहे की वह लड़का सही सलामत निकल बाहर आ जाएँ.

वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि, मुझे जानकारी मिली है कि ओडिशा से एनडीआरएफ की टीम गांव पिहरीद-मलखरौदा गांव पहुंच गई है और बचाव अभियान विशेषज्ञ मोहंती जी की निगरानी में चल रहा है. 10 वर्षीय राहुल को बोरवेल से निकालने के लिए सामूहिक प्रयास जारी हैं. जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी वहां पर हैं. हम सब बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.
परिजनों को इस तरह मिली जानकारी
मीडिया की ख़बरों के अनुसार पता चला है कि परिजनों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. इसके बाद बोरवेल के पास गड्ढा खोदने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया. साथ ही, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी जानकारी दी गई. इसके अलावा घटना स्थल पर चिकित्सकों की टीम भी मौके पर बुला लिया गया है, जो लगातार बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं.
और यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, कहा- न तो देश से वफादारी निभाई और न ही जनता से
बच्चे के पिता ने बताया 80 फिट गहरा बोरवोल
बच्चे के पिता लाला राम साहू ने बताया कि यह बोरवेल लगभग 80 फीट गहरा है, जो उन्होंने अपने घर के पीछे बने खेत में खुदवाया था. हालांकि, पानी नहीं निकलने पर उसे खुला ही छोड़ दिया गया. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चे को बचाने के लिए अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.

जल्द रेस्क्यू की उम्मीद
जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि जिले के मालखरौदा विकासखंड के पिहरीद गांव में शुक्रवार दोपहर राहुल साहू के घर के पिछले हिस्से में खेलते समय एक खुले सूखे पड़े बोरवेल में एक बच्चा गिर गया. उन्होंने बताया आगे कि जब परिवार के सदस्यों ने बोरवेल से बच्चे के रोने की आवाज सुनी तब उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. जिलाधिकारी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि जैसे ही जानकारी मिली वैसे ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया. साथ ही इसकी जानकारी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी दी गई है. ओडिशा से भी एक टीम पहुंची है. जल्द ही बच्चे का रेस्क्यू कर लिया जाएगा.