100 वां टेस्ट मैच खेल रहे कोहली को लोगों ने दी बधाई, ट्वीटर पर हुआ ट्रेंड

04 Mar, 2022
Deepa Rawat
Share on :

100 वां टेस्ट मैच खेल रहे कोहली को भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने किया सम्मानित

नई दिल्ली: आज से शुरू हो रही इंडिया VS श्रीलंका टेस्ट मैच सीरीज में पहला टेस्ट मोहाली में खेला जा रहा है यह टेस्ट मैच वैसे तो आम टेस्ट मैच ही है लेकिन इंडियन टीम के ख़िलाड़ी विराट कोहली जिन्हें रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है आज उनके लिए ऐतिहासिक दिन है आज वह अपना क्रिकेट करियर का 100 वां टेस्ट मैच खेल रहे है जिसके लिए लोगों ने उनको प्रोत्साहित करते हुए उनको ट्विटर पर बधाई और शुभकामनाएं दी और उन्होंने ये आशा जताई की वह इस एतिहासिक दिन को अपनी शतकीय पारी से अपने फेन को धन्यवाद दें.

ट्विटर पर कोहली के फेन दी बधाई

अपने 100 वां मैच खेल रहे कोहली को भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने उनको सम्मानित किया साथ ही अपनी ख़ुशी भी जाहिर की कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले 12 वें भारतीय खिलाड़ी है  उनकी इस ख़ुशी में उनकी वाइफ भी शामिल हुई उन्होंने भी कोहली को बधाई देने के साथ वह स्वयं मैच देखने के लिए ग्राउंड पर पहुंची.

भारतीय कप्तान ने कोहली को किया सम्मानित

यह भी पढ़े- आखिर क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #स्टॉप वॉर

आज कोहली को जिस तरह से लोगों ने बधाई देने के साथ काफी उत्साहित तरह से स्वागत किया उनके लिए ग्राउंड पर यह पल बहुत भावनात्मक था और साथ ही बीसीसीआई ने भी उनको बधाई दी और उनका हौसला आफजाही भी किया अपनी मेहनत के दम पर कोहली ने रन के साथ खूब नाम भी कमाया है आज वह तमाम बड़े खिलाड़ियों के चहेते है उनके फेन भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है.

कोहली के फेन उनका हौसला आफजाही करते हुए

कोहली को रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है जब वह भारतीय टीम के कप्तान थे तन उन्होंने भारतीय टीम कई सफलताएं भी दिलाई कोहली जितने ग्राउंड पर एक्टिव रहते हैं उतने ही वह सोशल मीडिया पर भी है उनके लाखों फेन जो उनको उनको बहुत पसंद करते है. आज दुनिया में कोहली की प्रतिष्ठा है  

आज उनके फेन ने तो ग्राउंड और ट्विटर पर बधाई दी और टीम के अन्य खिलाडियों ने भी उन्हें काफी सम्मानित रूप से उनका स्वागत किया साथ ही उन्होंने कोहली को चीयर भी किया. भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद उन्होंने कभी अपने आपको पीछे मुड़कर नहीं देखा उनकी पारी की शुरुआत 2008 से होती है और उसके तीन वर्ष बाद 2011 में होने वाले वर्ल्ड कप में भी उनको जगह मिली और उन्होंने वहां तीन शतक लगाये थे उसके बाद वह लगातार आगे बढ़ते रहे और फिर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान 2014 में बने उन्होंने उसके बाद भारतीय टीम को फर्श से अर्श तक पहुँचाया.

अपने करियर में लगातार सफलता पाते हुए कोहली

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 99 मुकाबले खेले हैं. और उन्होंने 168 पारियों में 50.39 के एवरेज से 7962 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से अब तक टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 896 चौके और 24 छक्के अब तक वे टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके हैं साथ ही उन्होंने वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली ने अब तक 256 वनडे मैचों में 58.75 की औसत से 12220 रन बनाए हैं. उनके नाम 43 शतक और 63 अर्धशतक है. स्ट्राइकर रेट 93 का है. वनडे में वह सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं

News
More stories
पुलिस और सेना को याद करते हुए देश मना रहा है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस