वो सुपरस्टार क्रिकेटर जो 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास, नाम जान उड़ जाएंगे होश​वो सुपरस्टार क्रिकेटर जो 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास, नाम जान उड़ जाएंगे होश ​वो सुपरस्टार क्रिकेटर जो 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास, नाम जान उड़ जाएंगे होश 

02 Jan, 2026
Head office
Share on :

Cricketers Likely To Retire In 2026: क्रिकेट के लिए साल 2026 शानदार साल रहा. इस साल चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप और महिला वनडे विश्व कप जैसे कई ऐतिहासिक टूर्नामेंट खेले गए. टेस्ट से लेकर वनडे तक हर फॉर्मेट ने बल्लेबाज और गेंदबाज ने अपने शानादर प्रर्दशन से लोगों को हैरान कर दिया. वहीं इस साल में कई बड़े दिग्गजों ने क्रिकेट को इनटरनेशनल अलविदा भी कहा.  2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले बड़े खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और किंग कोहली का नाम भी शामिल है. दोनों ही खिलाड़ियों ने बीते साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

बदलाव का दौर जारी हैं. साल 2026 में भी कुछ बड़े नाम शायद अपने इंटरनेशनल सफर के अलविदा कह सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन बड़े खिलाड़ियों के बारे में जो इस साल इंटरनेशनल से विदा ले सकते हैं. 

सूर्यकुमार यादव

भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. सूर्या ने साल 2021 में इंटरनेशनल डेब्यी किया था. जल्दी ही वो भारतीय टीम के कप्तान बन गए. लेकिन सूर्यकुमार यादव के हालिया फॉर्म ने चिंता बढ़ा दी है. हाल के मैचों में कुमार कुछ खास नहीं कर पाएं हैं. सूर्यकुमार यादव 2024 के बाद से कोई हाफ-सेंचुरी नहीं बना पाए हैं. आने वाला विश्व कप उनके इंटरनेशनल करियर के भविष्य के लिए बहुत ज़रूरी साबित हो सकता है.

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल पहले ही वनडे क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और अब टेस्ट में भी नहीं खेलते हैं. उनका इंटरनेशनल मैच अब T20I तक ही सीमित है. टी-20 में  भी बहुत कम खेलते हैं. इस वजह से T20 वर्ल्ड कप 2026 शायद इंटरनेशनल लेवल पर उनका आखिरी मैच हो सकता है.

डेविड मिलर

साउथ अफ्रीका के अनुभवी बैट्समैन डेविड मिलर 2010 से अपने देश को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. हालांकि हाल के सालों में उनका फॉर्म खराब हुआ है लेकिन सफलता की उनकी भूख अभी भी बनी हुई है. 2026 का सीज़न उनके लंबे और असरदार इंटरनेशनल करियर का आखिरी चैप्टर हो सकता है.

मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के अनुभवी मोहम्मद नबी का सभी फॉर्मेट में लंबा करियर रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद उन्होंने ODI से रिटायरमेंट ले लिया और इशारा किया कि वह शायद कुछ समय के लिए ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. इससे T20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद उनके रिटायरमेंट की पूरी संभावना है.

अजिंक्य रहाणे

भारतीय बैट्समैन अजिंक्य रहाणे 2023 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं खेले हैं. हाल ही में ODI या टेस्ट में नहीं खेलने और सिलेक्शन के कम मौकों के साथ 2026 वह साल हो सकता है जब वह ऑफिशियली इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे.

The post वो सुपरस्टार क्रिकेटर जो 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास, नाम जान उड़ जाएंगे होश appeared first on India News.

News
More stories
दुनिया के टॉप 100 फूड्स में भारत के 4 शहर शामिल, किन व्यंजनों को मिली जगह? यहां देखें Foods की फुल लिस्ट​दुनिया के टॉप 100 फूड्स में भारत के 4 शहर शामिल, किन व्यंजनों को मिली जगह? यहां देखें Foods की फुल लिस्ट ​दुनिया के टॉप 100 फूड्स में भारत के 4 शहर शामिल, किन व्यंजनों को मिली जगह? यहां देखें Foods की फुल लिस्ट