कांवड़ मेले के चलते हरिद्वार ज़िला प्रशासन ने 14 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया है।

10 Jul, 2025
Head office
Share on :

हरिद्वार : कांवड़ मेले के चलते हरिद्वार ज़िला प्रशासन ने 14 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस दौरान ऑफलाइन क्लास पूरी तरह बंद रहेंगी, पढ़ाई सिर्फ ऑनलाइन मोड में होगी।

प्रशासन ने यह फैसला कांवड़ मेले में बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए लिया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा बनी रहे और आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।

यह आदेश सरकारी, गैर-सरकारी, तकनीकी, उच्च शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ियों पर भी लागू होगा। डीएम मयूर दीक्षित ने सभी संस्थानों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

साथ ही आदेश की कॉपी सभी अफसरों और स्कूल प्रबंधनों को भेज दी गई है, ताकि समय रहते ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की जा सके और छात्रों की पढ़ाई पर असर न पड़े।

देवम मेहता हरिद्वार।

News
More stories
निगम द्वारा जारी लाइसेंस धारक ही कावड़ मेले में लगा सकेंगे दुकान।