उत्तराखंड की सीमा पर कांवड़ यात्रियों को नहीं घुसने देगी पुलिस,बनाई गई योजना।

15 Jul, 2021
Head office
Share on :

हरिद्वार: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कांवड़ मेले में यात्रियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए पुलिस मजबूती के साथ अपनी कमर कस ली है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बुधवार को जिले के सभी सीओ और थाना-कोतवाली प्रभारियों के साथ बैठक कर यात्रियों को रोकने की रणनीति बना ली है । संगठन हुआ है कि रोकने के बावजूद गांव-देहात के रास्तों से हरिद्वार आने वाले यात्रियों के वाहन सीज कर मुकदमे दर्ज किए जायेंगे । एसएसपी ने कहा कि यदि जरुरत पड़ी तो हरिद्वार की सीमाएं भी सील कर दी जाएंगी। वहीं, डीजीपी ने कहा कि 24 जुलाई से सीमा पर सख्ती की जाएगी।

पुलिस लाइंस रोशनाबाद हरिद्वार स्थित सभागार में आयोजित सभी अधिकारी गण की मौजूदगी में एसएसपी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर से आम जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत से सरकार ने कांवड़ मेला स्थगित करने का निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय के पालन हेतु प्रशासन से समन्वय स्थापित कर समस्त आवश्यक तैयारियां कर बार्डर पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त करेंगे। तथा शासन द्वारा निर्गत आदेशों के अनुरुप कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त स्थगन आदेश के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार करें। साथ ही एसपी क्राइम, एसपी ग्रामीण व एसपी सिटी को निर्देशित किया कि वह समय से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों से बार्डर मीटिंग आयोजित करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को सीज करने की कार्यवाही के बाद पार्किंग स्थलों का समय से चयन करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर उक्त स्थलों पर पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया जाए। साथ ही बार्डर प्वाइंट्स पर अनुभवी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए।

News
More stories
हैक हो चुके उन एकाउंट्स के लिए Instagram लाया एक नया सिक्योरिटी चेक प्लान।
%d bloggers like this: