हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, भगवानपुर तहसील क्षेत्र में चार अनधिकृत कॉलोनियों पर चला बुलडोजर।

07 Jun, 2025
Devanand shukla
Share on :

ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार : हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, भगवानपुर तहसील क्षेत्र में चार अनधिकृत कॉलोनियों पर चला बुलडोजर।

लावा रोड, चुडियाला रोड और सिसौना क्षेत्र में 90 बीघा से अधिक ज़मीन पर अवैध तरीके से बसाई जा रही थीं कॉलोनियां।

प्राधिकरण की रुड़की शाखा टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर की कार्रवाई, अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त।

चुडियाला रोड पर श्री काका, सिसौना में मुनीर आलम और अब्दुल रहमान, लावा रोड पर नीरज गोयल और विनोद थापा के खिलाफ चला बुलडोजर।

ध्वस्तीकरण से पहले सभी को दिया गया सुनवाई का मौका, फिर भी नहीं माने तो उठाया गया सख्त कदम।

प्राधिकरण की चेतावनी बिना मानचित्र स्वीकृति के न करें विकास कार्य, अगली बार और सख्त होगी कार्रवाई।

रिपोर्ट : हरिद्वार संवाददाता- गौरव व्यास

News
More stories
दिल्ली CM रेखा गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी