रुड़की; रुड़की के सती मोहल्ले में एक कबाड़ी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी दुकान जल कर खाक हो गई। आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड का एक कर्मचारी भी झुलस गया।
खबरों के मूताबिक रुड़की में सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सती मोहल्ला में कबाड़ी की दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। इससे एक कर्मचारी झुलस गया। बताया जा रहा है कि कबाड़ी की दुकान में कैमिकल होने से आग भड़की थी। आग बुझाने के लिए फायर टेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है।आग काबू नहीं आने के चलते आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।