यूपी के रामपुर विधानसभा सीट से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान हुए विजयी

10 Mar, 2022
Deepa Rawat
Share on :

रामपुर विधानसभा से आजम खान ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के नेता आकाश सक्सेना को दी मात

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान

यूपी के रामपुर विधानसभा चुनाव अपडेट

रामपुर की विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंदी नेता भाजपा के आकाश सक्सेना को हरा दिया है. आजम खान को 26,775 वोट मिले हैं। उनके निकतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के आकाश सक्सेना को 3861 वोट मिले हैं और तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के नवाब काजिम अली खान को 949 वोट मिले हैं।

भले ही जेल से आजम खान को चुनाव के लिए रिहाई न मिल पाई हो. मगर 17 वीं विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ की चुनावी राजनीति में सिर्फ आजम खान का नाम ही गूंजा , वे चुनावी मैदान में प्रमुख किरदार के रूप जमे रहे और उनके किले को विपक्षी नेताओं के लिए ढहाना बड़ी चुनौती साबित हुआ। 

चुनावी खबरों के साथ जुड़े रहिये, हम आपको हर खबर से अपडेट करते रहेंगे

News
More stories
Assembly Election Results 2022: क्या उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लहरेगा भगवा या जनता रहेगी सपा के साथ देखिये यूपी चुनाव का पूरा विश्लेषण