रामपुर विधानसभा से आजम खान ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के नेता आकाश सक्सेना को दी मात
यूपी के रामपुर विधानसभा चुनाव अपडेट
रामपुर की विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंदी नेता भाजपा के आकाश सक्सेना को हरा दिया है. आजम खान को 26,775 वोट मिले हैं। उनके निकतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के आकाश सक्सेना को 3861 वोट मिले हैं और तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के नवाब काजिम अली खान को 949 वोट मिले हैं।
भले ही जेल से आजम खान को चुनाव के लिए रिहाई न मिल पाई हो. मगर 17 वीं विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ की चुनावी राजनीति में सिर्फ आजम खान का नाम ही गूंजा , वे चुनावी मैदान में प्रमुख किरदार के रूप जमे रहे और उनके किले को विपक्षी नेताओं के लिए ढहाना बड़ी चुनौती साबित हुआ।
चुनावी खबरों के साथ जुड़े रहिये, हम आपको हर खबर से अपडेट करते रहेंगे