दुर्घटना में पूनमाराम पुत्र ढीमाराम, प्रकाश पुत्र पेमाराम, मनीष पुत्र पूनमाराम, प्रिंस पुत्र मांगीलाल, भागीरथराम पुत्र पोकराराम समेत छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं मांगीलाल पुत्र नैनाराम और बुद्धराम पुत्र कानाराम को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
नई दिल्ली: राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर से मंगलवार की सुबह एक दुखद समाचार मिला है. यहां देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी. इसके बाद इस हादसे में बोलेरो में सवार 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मीडिया की ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा है कि बोलेरो में बारात जा रही थी, इसी दौरान रात 1 बजे रामजी का गोल सड़क मार्ग पर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिस कारण बोलेरो में सवार 8 लोगों में से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और जबकि 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

और यह भी पढ़ें- वाराणसी बम धमाके का आरोपी वलीउल्लाह को मिली फांसी की सजा, 16 साल बाद आया फैसला
एसयूवी गाड़ी पीछे थी और उनके साथ एक गाड़ी और उनके पीछे चल रही थी इसी दौरान ट्रक और एसयूवी गाड़ी के बीच आमने-सामने आ गई और टक्कर हो गई. घटना गुडामालानी से महज 5 किलोमीटर रामजी का गोल की तरफ बांटा फांटा नाम की जगह पर हुई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने तत्काल प्रभाव से 108 नंबर पर फ़ोन मिलाकर एंबुलेंस को बुलाया और उनकी सहायता से शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुडामालानी लाया गया.
दुर्घटना में पूनमाराम पुत्र ढीमाराम, प्रकाश पुत्र पेमाराम, मनीष पुत्र पूनमाराम, प्रिंस पुत्र मांगीलाल, भागीरथराम पुत्र पोकराराम समेत छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं मांगीलाल पुत्र नैनाराम और बुद्धराम पुत्र कानाराम को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं एक गंभीर घायल का सांचौर अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है.
हादसे के बाद हाइवे पर मची अफरा तफरी
घटना के बाद मेगा हाइवे पर कोहराम मच गया. ट्रक की टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बारात में शामिल लोग काधी की ढाणी से 8 किलोमीटर दूर ही थे कि यह हादसा हो गया. सभी मृतक जालोर के सेडिया, सांचोर निवासी है.