पीएम मोदी से मिले शरद पवार सियासी गलियारों में मची हलचल

17 Jul, 2021
Head office
Share on :

दिल्ली: राज्यसभा सांसद शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर हुई मुलाकात में करीब 1 घंटे तक बातचीत की।  दिल्ली में आज दोनों के बीच मुलाकात के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल मच गयी है। सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात के कई सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं, क्योंकि इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल ने भी शरद पवार से मुलाकात की थी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े उलटफेर की तैयारी तो नहीं है. हाल ही में खबरें आईं थीं कि शरद पवार को विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की रणनीति पर प्रशांत किशोर काम कर रहे हैं। हालांकि शरद पवार ने इन अटकलों को निराधार बताया था और प्रशांत किशोर संग हुई बैठक को गैर राजनीति बैठक करार दिया था।

News
More stories
लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान के साथ शादी के बंधन में बंध गए भारतीय क्रिकेटर: शिवम दुबे